Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारत में शनिवार को रखेंगे मुसलमान रोजा। आज सऊदी अरब में देखा गया चांद।



    सऊदी अरब में देखा गया रमजान का चांद कल होगा रमजान का पहला रोजा । वहीं भारत में कल दिखेगा चांद ओर शनिवार को रखेंगे मुसलमान रोजा। सऊदी अरब में ऐलान हो गया कि जुमे का पहला रोजा है।

    दिल्ली की फतेपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि कल यानी शुक्रवार को चांद देखने की कोशिश होगी, ज्यादा उम्मीद यही है कि चांद दिख जाएगा। अगर ऐसा होता है तो परसों से रमजान शुरू होंगे। आधिकारिक ऐलान कल चांद देखने के बाद ही किया जाएगा।

    केरल में माह ए रमजान का आगाज़, कोझिकोड में दिखा चांद

    देश के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दी सख्त हिदायत भोपाल शहर काजी ने भी सभी से की अपील पांचों नमाजे और तरावी भी अपने अपने घरों में ही पढ़े मस्जिदों में जाने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें हर वक्त लोगों के पास टाइम की दिक्कत रहती थी ठीक से तिलावत नहीं कर पाते थे इस वक्त सबके पास  टाइम ही टाइम है  इसलिए ज्यादा से ज्यादा तिलावत करें तसबिहात करें  कुरान की तिलावत करें  और सरकार के दिए हुए आदेशानुसार लॉक डाउन का पालन करें अपने अपने घरों में ही रहे बाहर सड़कों पर बिल्कुल भी ना निकले जब तक कि कोई इमरजेंसी ना हो। कोरोना से इस लड़ाई में सहयोग करें।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728