Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक गिद्ध भूख से तड़फती बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा था, साल था 1993, जगह थी सूडान।



    साल था 1993, जगह थी सूडान। साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर को पुलित्ज़र अवार्ड मिला। पर चार महीने बाद उसने आत्महत्या कर- ली। पता है आपको आत्म हत्या का कारण क्या था ?
    दरअसल यह एक दर्दनाक तस्वीर थी जिसमें एक गिद्ध एक भूखी से तड़फती बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा था।
    फोटोग्राफर ने यह मार्मिक तस्वीर खींची जो बहुत बड़ी खबर बनकर छपी थी। सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद वह फोटोग्राफर बहुत खुश था, लेकिन 4 महीने बाद उसके पास एक फोन आया, एक पाठक ने पूछा कि आखिर उस बच्चे का क्या हुआ ?
    उसको गिद्ध ने खा लिया ?
    क्या वह मर गया ?
    फोटोग्राफर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता, मैं यह तस्वीर खींच कर चला गया। जिस पर पाठक ने उस फोटोग्राफर को कहा कि आपको पता है उस दिन इस बच्चे के पास एक गिद्ध नहीं बल्कि दो गिद्ध
    पहला गिद्ध जो उस भूखी बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा था, ताकि उसको खा कर भूख मिटाए।
    दूसरा वह गिद्ध था जिसने इस बच्चे के दु:ख को भुनाया और दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड जीता।
    आपने आखिर उसे बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया ?
    इन सवालों के बाद उस फोटोग्राफर ने आत्महत्या कर ली।
    यदि कोई इस संकट के समय भी प्रवासी मजदूरों के तस्वीरों को शेयर कर राजनीति कर रहे हैं और उनके लिए कुछ कर नही रहे तो यकीन मानिए वह भी एक ऐसे ही गिद्ध है जो इस मौके को भुना रहे है।
                     🙅भारत का मिडिया
                                 --रवि अग्रवाल के सौजन्य से

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728