ब्राजील पर कोरोना का ताकतवर हमला, हालात बेकाबू, 2 स्वास्थ्य मंत्री दे चुके इस्तीफा।
ब्राजील में अमेरिका जैसी कयामत टूट पड़ी है | पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं | अब तक 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं | हालात बेकाबू हो रहे हैं | ब्राजील के पास संसाधन सीमित हैं | 2 स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं | ब्राजील पर कोरोना का ताकतवर हमला |
ये कब्रों की कतार है। देश ब्राजील है। मरने वालों की संख्या इतनी है की दफनाने के लिए ऐसी कब्रें बनाई गई है। इन्हीं कतार वाली कब्रों में दफनाए जा रहे है लोग। जो कोरोना को लेकर अगंभीर है वो इन तस्वीरों को देख ले, कोरोना मौत का दूसरा नाम है। ये घातक और खतरनाक है।
खुद बचिए-देश बचाइये।