चरित्र संदेह के चलते बेटे के सामने पिता ने मां को मौत के घाट उतारा।
भोपाल। बैरसिया इलाके में चत्रित पर संदेह को लेकर हुए विवाद में पति ने अपने बेटे के सामने ही पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला अपने पति को छोड़कर दोस्त के घर पर रहने के लिए चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। टीआई अजय मिश्रा के मुताबिक उषा बाई पति बाबूलाल शाक्य (45) ग्राम लतीफ पुरा में रहती थी। महिला और उसका पति मजदूरी करता है। कुछ समय से महिला की सुरेश नामक युवक से दोस्ती हो गई थी। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा था। कल दोपहर आरोपी बाबूलाल अपनी पत्नी को खोजना हुआ सुरेश के घर पहुंचा, जहां देखा कि उसकी पत्नी और 15 वर्षीय बेटा दीपक भी मौजूद है। इससे गुस्सा होकर उसने अपने बेटे के सामने ही पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। वह अपनी पत्नी को तब तक पीटता रहा, जब उसकी मौत हो नहीं हो गई। अपनी मां को पिटता हुआ देखा बेटा चिल्लाता हुआ घर के बाहर आया और पड़ोसियों को लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से डंडे को भी बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।