कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ?
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण अब राजनेताओं पर हावी होता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट में शामिल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सरकार और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है। कोरोनाकाल में जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग, समाज के अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है तब क्या खुद यह नेता खुद जाने - अनजाने कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉलन का पालन करने में चूक रहे है।