कंगना रनौट के घर के पास हुई फायरिंग, पुलिस तैनात!
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौट अपने काम के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में कई लोगों पर जमकर बरस रही हैं। वहीं अब खबर है कि कंगना की टीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उनके मनाली स्थिति घर के पास फायरिंग की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि कुल्लू पुलिस कंगना के घर पहुंच गई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि कंगना का कहना है कि यह उन्हें डराने की कोशिश के तहत किया गया है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम कंगना के घर पर सुरक्षा के लिए लगा दी है।