Header Ads

ad728
  • Breaking News

    थाना तलैया में मादक पदार्थ बेंचने वाले यूवक को रंगे हाथों मादक पदार्थ (चरस) के साथ किया गिरफ्तार


    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर भोपाल जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की पकड-धकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । 

    इसी अभियान के तहत दिनांक 29-09-2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोती मस्जिद के पास एक यूवक लाल शर्ट एवं नीले पेंट पहने हुये चरस की पुडिया बनाकर बेंच रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर घेराबंदी कर यूवक को रंगे हाथ मय चरस के पकडा, जिसे पकडकर थाना लेकर आये।

     आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल नवेद पिता अब्दुल कदीर उम्र-35साल निवासी-म.नं. 05 मोती मस्जिद भोपाल बताया, जिसके पास से चरस (52ग्राम) कीमती 65000/- आरोपी सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल प्राप्त की, जिससे मादक पदार्थ बेंचने/खरीदने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपी को अप.क्र. 818/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । 

    सराहनीय भूमिका- थानाप्रभारी तलैया डी.पी.सिंह,उनि शिवभानुनिंह, प्रआर मुश्ताक शैलेन्द्र, आर शैलेन्द्र की भूमिका रही ।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728