सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल
उमरिया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 27 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि जिला उमरिया थाना चँदिया के अंतर्गत मझौली गाँव में ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कुछ व्यक्ति घायल है। डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राजेंद्र चंदेल तथा पायलेट असलम खान ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि मझौली गाँव में एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें महिलाएँ तथा बच्चों सहित कुल 12 लोग घायल हो गए हैं। एफ.आर.व्ही. स्टॉफ ने सभी घायलों को डायल-100 वाहन तथा चिकित्सा वाहन की मदद से जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कराया।