Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भाजपा 29 में से केवल 10 राज्य में ही स्पष्ट बहुमत में है, यह थे आंकड़े नवंबर 2019 के


    किस और होगा जनता का रुझान उपचुनाव में किसको मिलेगी सत्ता और किसको विपक्ष 

    खबरों में अपडेट रहने के लिए बने रहिए सामना टीवी के साथ जल्द ही दिखाएंगे आपको उपचुनाव का पूरा कवरेज

    दूसरी ओर भाजपा के पास

    सिक्किम में 0 सीटें

    मिजोरम में 0 सीटें

    तमिलनाडु में 0 सीटें हैं।

    बीजेपी के पास-

    आंध्र मे 175 में से 4

    केरल में 140 में से 1

    पंजाब में 117 में से 3

    प. बंगाल में 294 में से 3

    तेलंगाना में 119 में से 5

    दिल्ली में 70 में से 8

    उड़ीसा में 147 में से 10

    नागालैंड में 60 में से 12 सीटें ही हैं।

    जिन राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, वहाँ बीजेपी की सीट की स्थिति-

    मेघालय में 60 में से 2

    बिहार में 243 में से 53

    जेएंडके में 87 में से 25

    गोवा में 40 में से 13 सीटें।

    पूरे देश में कुल 4139 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 1516 सीटें हैं जिनमें से 950 सीटें 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान से ही है।

    मतलब साफ़ है... बीजेपी की कोई लहर या आँधी नहीं है, आज भी देश की 66% सीटों में बीजेपी को हार मिली है।

    अब फैसला आपको करना है, एक ईमानदार और आपके हक के लिए आवाज़ उठाने वाले नेता को सपोर्ट करना है जोकि लालच में अपनी पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में ना जाए जिससे आपका आने वाला कल बेहतर हो सके।

    वीडियो समाचार देखने के लिए क्लिक करें और साथ ही चैनल को सब्सक्राइब करें बेल आईकॉन का बटन जरूर दबाएं

    अगर आपको खबर पसंद आई हो तो शेयर करें

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728