Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दुर्गा प्रतिभाओं के प्रस्थान के चलते कौन कौन से रास्ते खुले और बंद रहेंगे, आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन


    कल मंगलवार 27 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमाओ का प्रस्थान सायं शाम 6 बजे भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होगा जो अपने निर्धारित मार्ग से चलकर अगले दिवस 28 अक्टूबर बुधवार को प्रातः लगभग 10ः00 बजे तक विर्सजन स्थल पर समाप्त होगा।
    विभिन्न मार्गो से दुर्गा प्रतिमाएं आकर इन मार्गों से होती हुई जाएंगी
    भारत टॉकिज चौराहे पर एकत्र होगी इसके पष्चात् प्रतिमाएं सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा ,मंगलवारा से छोटे भैया चौराहा, जुमेराती गेट, जनकपुरी, सिंधी मार्केट होते हुए पीरगेट आयेगी। 

    इसके पष्चात 
    मोति मस्जिद, रेतघाट ,गिन्नौरी, कमलापार्क, किलोलपार्क, होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होगी। जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पॉलिटेक्निक चौराहा से सिटी डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए भदभदा तिराहा से प्रेमपुरा घाट तक जायेगी।

    भारत टॉकिज चौराहा पर एकत्रित प्रतिमाएं दूसरे मार्ग 
    भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप चौराहा से होता हुआ रोषनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक होते हुए डिपो चौराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जायेगें।

    हथाईखेडा में विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाए आनंद नगर से प्रवेष करेगी एवं विसर्जन बाद वाहन कोक्ता ट्रांसपोर्ट से बाहर होगे।इसी प्रकार खटलापुरा विसर्जन के लिये दुर्गा प्रतिमाए पीएचक्यू से प्रवेष कर विसर्जन बाद वाहन मछली घर तिराहे से बाहर निकलेगे।

    आम जनता की सुविधा के लिये आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन एवं वैकल्पिक मार्ग निम्नानुसार रहेगा :-

    मंगलवार 27 अक्टूबर को प्रातः 08ः00 बजे से शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बा खेडा चौराहा, सूखी सेवनिया, चौपडा कला चौराहा, इस्लाम नगर रातीबढ, लालघाटी नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा भानपुर चौराहा, पटेल नगर 11 मील, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें। 

    लोक परिवहन वाहन 
    प्रातः 08ः00 बजे से राज्य परिवहन एवं बडी यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ-जा सकेंगी। होषंगाबाद, रायसेन मार्ग से आने वाली बसे एवं अन्य वाहन प्रभात चौराहे से अस्सी फीट रोड, अषोका गार्डन ,बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आयेगी इसके पष्चात अल्पना तिराहा होकर बस स्टैण्ड की ओर जा सकेगी। ठीक इसी प्रकार इंदौर, राजगढ मार्ग से आने वाले वाहन लालघाटी, जीएडी, रायलमार्केट ,भोपाल टॉकिज होकर बस स्टैण्ड आ सकेगे तथा संगम तिराहे से ओव्हर ब्रिज, बजरिया तिराहा, 80 फिट रोड होकर आगे की ओर जा सकेंगे।

    सायं 08ः00 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकिज की ओर नहीं जा सकेंगे।

    उपरोक्त वाहन जो हमीदिया रोड एवं रेल्वे स्टेषन, बस स्टैण्ड की ओर जाना चाहते है वे पुल बोगदा प्रभात पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड एवं कमला पार्क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

    चल समारोह व्हीआईपी मार्ग करबला आने पर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले अतिथिगण वायपास गांधीनगर तिराहा, करोंद, भानपुर, मिनाल रेसीडेन्सी, ज.े क.े रोड, प्रभात चौराहा होकर नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेगें।

    चल समारोह का अंतिम हिस्सा इतवारा पहुॅचने के बाद भारत टॉकिज होकर हमीदिया रोड का आवागमन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

    28 अक्टूबर बुधवार को प्रातः-5ः00 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहे से पी.एच.क्यू., लिलि टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे।

    इसी प्रकार 28 अक्टूबर बुधवार  को प्रातः-5ः00 बजे से लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे।

    दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होंने तक कोई भी यातायात भदभदा नयापुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे । यह वाहन आई.आई.एफ.एम., नेहरू नगर चौराहा, एम.ए.सी.टी. चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे ।

    जो झांकियॉ हथाईखेडा घाट में विर्सजित होगी उनके खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बायपास रोड होकर जाएगे। 

    आम जनता से अनुरोध है कि चल समारोह के दौरान असुविधा से बचे एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2443850 का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस, भोपाल
    ‘‘बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल‘‘

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728