थाना ईशानगर पुलिस वृद्धजनों की बनी सहारा: थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव द्वारा मानव सेवा
देशभक्ति जन सेवा, पुलिस का जन संकल्प अभियान थाना ईशानगर पुलिस वृद्धजनों की बनी सहारा: थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव द्वारा मानव सेवा
पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल। देशभक्ति जनसेवा पुलिस जांबाज सैनिक की तरह सेवा में तत्पर है । मध्य प्रदेश में सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है, छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा चलाया जा रहा संकल्प अभियान से जनता को जनसेवा की प्रेरणा दी है, उनकी इस जन प्रेरणा की प्रशंसा शासन द्वारा की जा रही है । थाना ईशानगर के थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव और पुलिस स्टाफ द्वारा पीड़ितों की सेवा कर उन्हें आर्थिक मदद दिलाई, साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों दी। ईशानगर सहित क्षेत्र के ग्रामों में वृद्ध महिलाएं और बुजुर्ग पुरुषों को उनके परिजनों से मिलाया और खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई। थाना क्षेत्र में वृद्ध जनों को चिन्हित कर उनकी समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव ने स्वयं सुना और समाधान कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई ।क्षेत्र में बुजुर्गों और गरीबों की सेवा करके पुलिस सहारा बनी है, थाना ईशानगर पुलिस क्षेत्र की सुरक्षा में लगी है। गरीबों एवं बुजुर्गों की देखभाल करके खाद्य सामग्रियां सहित आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। साथ ही बीमारियों से बचाव के संबंध में दवाइयां, मास्क, साबुन और अन्य सामग्री वितरित की, वृद्धजनों को डॉक्टर से चेक करा कर सुरक्षा की सलाह दी। थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव ने बताया कि ईशानगर थाना पुलिस द्वारा वृद्धजनों की सूची बनाकर उनके पिछड़े परिवारों से मिलाने का काम करेगी। ईशानगर थाना पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है ।