इंदौर । इंदौर बाणगंगा क्षेत्र में पेड़ पर लटक्कर युवक और युवती ने लगाई फांसी। फिलहाल अभी फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है इसमें प्रेम प्रसंग मामले की संभावना जताई जा रही है। बाणगंगा क्षेत्र में लव कुश चौराहे के पास पेड़ पर लटके युवक युवती को देख राहगीरों में हलचल मच गई। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पेड़ पर युवक युवती की लाश लटकी हुई है मौके पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को पेड़ से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया ।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ped par latakkar yovak or uvti ne lgai fansi