पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी राज्यसभा जाएंगी: भाजपा ने उत्तर प्रदेश से घोषित किया अपना उम्मीदवार
पंकज पाराशर, छतरपुर संवाददाता
नई दिल्ली । केंद्र और राज्य में किसानों और युवाओं के हित में संघर्ष कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में जौनपुर जिले से मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी समाज हित में कार्य करती रही हैं । भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश से को राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित किया है । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सीमा द्विवेदी हमेशा से जनता की हित में संघर्ष करती रही हैं ।