Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यमंत्री संदेश, मध्यप्रदेश में शर्तों के साथ औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल से शुरू

    Report SaamanaTV

    अपडेट शिवराज सिंह चौहान संदेश
    मध्यप्रदेश में शर्तों के साथ औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल से शुरू
    इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों में कोई छूट नहीं
    भोपालl मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों के नाम संदेश दियाl उन्होंने कहा कि जो जिले कोरोनावायरस हैं वहां लॉक टाउन का पालन करते हुए आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगीl
    - जिन जिलों में कम संक्रमण हैं वहां कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेंगीl लेकिन इसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी शर्तें लागू होंगीl मजदूरों को अपने कैंपस में ही रखना होगाl
    - जिन स्थिति गंभीर है जैसे इंदौर भोपाल और उज्जैन , ऐसे जिलों में कोई छूट नहीं रहेगी
    सड़क नहर वाटर सप्लाई और मनरेगा और कृषि से संबंधित काम छूट रहेगीl
    - ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं होगी
    - तंबाकू गुटखा और सिगरेट पर पूर्णत प्रतिबंध प्रतिबंधl
    - दूध फल सब्जी और किराना दुकानें खोलने को छूट रहेगीl

    भोपाल इंदौर और उज्जैन समेत ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर 20 April से मप्र में अनेक गतिविधियों को सशर्त छूट प्रदान की।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा।

    शराब और गुटखा नहीं मिलेगा।

    गुटखे पर लगाया प्रतिबंध।

    वल्लभ भवन में जरुरी विभागों को छोड़कर कर्मचारियों के लिये लॉकडाउन जारी रहेगा।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728