Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आपके बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोरेंटिन चित्रकला प्रतियोगिता।


     प्रिय भोपाल वासियो जैसा कि हम सभी को ज्ञात है पूरा देश एक भयानक महामारी की चपेट के खतरे से जूझ रहा है! ऐसे में केंद्र सरकार के दिए गए निर्देशों का हमें पूर्णता पालन करना  चाहिये। 
    संपूर्ण लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए हमारी संस्था नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी

     आपके बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोरेंटिन  चित्रकला प्रतियोगिता

    #Go_Corona_Go
    लेकर आई है आप ऑनलाइन व्हाट्सएप 8989510211
     पर अपनी पेंटिंग्स भेज कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं
      प्रतियोगिता की कैटेगरी तथा विषय इस प्रकार है......
    कैटेगरी 1
    (कक्षा 4 तक)
    विषय:
    1)हमारे सुपरहीरो कोरोना वायरस से लङते हुए।
    2)  कोरोना वायरस से बचने हेतु सावधानियां


    कैटेगरी 2
    (कक्षा 8 तक)
    विषय
    1) कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें।
    2)कोरोना से समाज पर प्रभाव

    कैटेगरी 3
    (कक्षा 9-10)
    विषय
    1) सोशल डिसटेंसंिग
    2) कोरोना से पर्यावरण पर प्रभाव

    कैटेगरी 4
    (कक्षा 11-12)
    विषय
    1) श्वसन स्वच्छता
    2) कोरोना के विरुद्ध हमारे  सुपर हीरो
    (स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस,सफाई कर्मी,प्रशासन,समाजसेवी आदि)

    अपनी पेंटिंग्स नाम कक्षा स्कूल तथा पता के व्हाट्सएप नंबर पर भेजें अथवा natrajanperformingarts@yahoo.com पर मेल करें
     विजेताओं को संस्था की ओर से उनके विद्यालय में ही सम्मानित किया जाएगा तथा प्रत्येक प्रतिभागी को अनिवार्य रूप से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा
     घर पर रहें
     सुरक्षित रहे
    नटराजन परफार्मिंग आर्ट्स, एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.)
    नियम व शर्तें लागू

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728