जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद क्या बदला ?
सरकार ने RTI के जवाब में बताया कि कश्मीर से भगाए गए 64827 कश्मीरी पंडित परिवारों में से 44837 जम्मू, 19338 दिल्ली-NCR और 1995 अभी भी दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। उन्हें हर महीने 9KG चावल, 2KG आटा और 1KG चीनी दिया जाता है।
सरकार के मुताबिक कश्मीरी पंडितों को प्रति व्यक्ति 3250 रुपए और परिवार को अधिकतम 13 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। राज्य सरकार के अधीन 6 हजार सरकारी पद सृजित किए गए जिनमें से 2905 पदों पर भर्ती हो चुकी है लेकिन कितने कश्मीरी पंडित वापस घाटी में आये, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।