बाबा रामदेव सहित पांच सहयोगियों पर एफ आई आर दर्ज, कोरोना की दवा के नाम पर धोखाधड़ी
जयपुर : कोरोना पर दवा बनाने का दावा कर पतंजली समूह के बाबा रामदेव और उनके सहयोगी की मुश्किलें बढ़ गई है. बाबा सहित 5 लोगों पर जयपुर में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है, बाबा और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि कोरोना के दवा के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया है.
जहां एक और पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं और लाखों की जानें जा चुकी हैं ऐसे में WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) और सभी मेडिसिन कंपनियां एवं रिसर्च सेंटर इसकी दवाई को बनाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं हालांकि कई कंपनियों ने इसकी दवाई बनाने का दावा किया है जिसमें सिपला के मालिक ने भी इसकी दवाई को बनाकर मुफ्त के भाव में देने की बात कही है जिसमें सितंबर से पहले दवाई मार्केट में नहीं आने की बात कही है क्योंकि दवाई अधिक मात्रा में बनी है उस पर रिसर्च भी जारी है तो समय तो लगेगा ही मगर बाबा रामदेव ने कोरोना की दवाई मार्केट में लॉन्च करके विश्व के हेल्थ से जुड़े सभी लोगों को चौका दिया है उन्होंने हाल ही में कोरोना की दवा कोविड के नाम से लॉन्च की है जिसके बाद से पतंजलि ग्रुप के बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और जयपुर में बाबा सहित 5 लोगों पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है,कोरोना के दवा के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया है
#BABARAAMDEV #COVID-19 #CIPLA,BABARAMDEV FIR #SAAMANATV #NADEEM
#SHEKHNADEEM #NADEMSHEKH