जन सहयोग वेलफेयर सोसायटी द्वारा डीआईजी इरशाद वली का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
भोपाल। आज दिनांक 22 जून को पुलिस कंट्रोल रूम में जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी बालविहार समिति के अध्यक्ष औसाफ़ अली बबलू द्वारा डीआईजी भोपाल शहर इरशाद वाली का सम्मान शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी इरशाद वली ने जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि शहर भर में पुलिस टीम ने कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, जिसके लिए शहर वासियों द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया जाना उनके मनोबल को बढ़ाता है। वही सम्मानित करने वाली सोसाइटी के अध्यक्ष बबलू औसाफ ने कहा कि लॉकडाउन लागू होते ही पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अपने अदम्य में साहस का परिचय देते हुए आमजन के जीवन की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे भीषण गर्मी में सड़कों पर उतर कर जो भूमिका निभाई है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान डीआईजी इरशाद वली रमज़ान माह में पढ़ रही तेज गर्मी में भी रोज़े रखकर अपने कर्तव्ये का बखूबी पालन कर रहे थे। उनकी कर्तव्य निष्ठा से प्रोत्साहित होकर उन्हें सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुराने शहर के कई थाना पुलिस की टीम सहित अफसरों को सम्मानित किया जा चुका है।