Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक शख्स के कोरोना सेम्पल की 2 अलग अलग लैबो से आई निगेटिव और पोजेटिव रिपोर्ट

    भोपाल-कोरोना टेस्ट की 2 लैब और 2 अलग-अलग रिपोर्ट।




    GMC में दिए सम्पले की रिपोर्ट पॉजिटिव लेकिन AIMS में दिए सेम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव।



    एक शख्स के सेम्पल की हुई थी 2 अलग अलग अस्पतालों की लैबों में जांच।

    एक GMC लैब और दूसरी एम्स की लैब में हुई थी जांच।

    शख्स ने खुद ही करवाई थी जांच, जिसके बाद आया रिपोर्ट में अंतर।

    अलग अलग रिपोर्ट आने के बाद मरीज भी असमंजस में 

    एक बार फिर एडमिट हो कर करवा रहा है शख्स अपनी जांच।

    इस मामले के बाद हुए कई तरह के सवाल खड़े।

    इससे पहले भी क्या हुई है इस तरह की जांच में चूक। 

    कोई न हो पॉजिटिव फिर भी आया हो पॉजिटिव और फिर किया गया हो कोविड सेंटर में इलाज।

    इस मामले में किस लैब की रिपोर्ट सही और किस लैब की रिपोर्ट गलत इसको लेकर भी होगी जांच।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728