Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मौसम का अनुमान: अगले पांच दिन हो सकते हैं खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


    मौसम विभाग ने किया 24-28 अगस्त के लिए ...
    भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बहुत खतरनाक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राफिक्स की मदद से जानकारी दी है कि किन राज्यों में मौसम का क्या अनुमान रह सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8.30 बजे को आधार मानते हुए अगले पांच दिन यानि कि 24-28 अगस्त के लिए बेहद खतरनाक चेतावनी जारी की है।



    मौसम विभाग चार रंगों में चेतावनी जारी करता है, जिसमें ग्रीन (हरा), येलो (पीला), ऑरेन्ज (नारंगी) और रेड (लाल) शामिल होते हैं। इसमें हरे रंग का मतलब होता है कि उस राज्य में किसी तरह की चेतावनी देने की जरुरत नहीं है, सब सामान्य है। पीले रंग का अर्थ होता है कि नजर बनाए रखें।
    इसके अलावा ऑरेन्ज और रेड अलर्ट खतरनाक माना जाता है। जब मौसम विभाग किसी राज्य या क्षेत्र के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी करता है तो उसका मतलब वहां तूफान या आंधी आ सकती है, तैयार रहें और जब विभाग की तरफ से रेड यानि कि लाल चेतावनी जारी की जाती है तो सरकार को अब एक्शन लेना है। 

    मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए देश के नक्शे पर अलग-अलग राज्यों की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी है। विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राफिक्स के जरिए मौसम की जानकारी दी है और बताया कि किस दिन किस राज्य में मौसम की क्या स्थिति हो सकती है।

    24 अगस्त के लिए पूर्वानुमान
    गुजरात - रेड अलर्ट (चेतावनी)
    ओडिशा, राजस्थान - ऑरेन्ज अलर्ट (तैयार रहें)

    25 अगस्त के लिए पूर्वानुमान
    ओडिशा - रेड अलर्ट (चेतावनी)
    गुजरात, पश्चिम बंगाल - ऑरेन्ज अलर्ट (तैयार रहें)

    26 अगस्त के लिए पूर्वानुमान
    ओडिशा - रेड अलर्ट (चेतावनी)
    हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल - ऑरेन्ज अलर्ट (तैयार रहें)

    27 अगस्त के लिए पूर्वानुमान
    उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड - ऑरेन्ज अलर्ट (तैयार रहें)

    28 अगस्त के लिए पूर्वानुमान
    मध्यप्रदेश (कुछ इलाके), उत्तर प्रदेश (कुछ इलाके) - ऑरेन्ज अलर्ट (तैयार रहें)


    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728