राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी से चैकिंग के बीच आया हाई वोल्टेज ड्रामा सामने।
आज राखी के त्योहार में पुलिस को चैकिंग करने में आई परेशानी। चैकिंग के दौरान युवक और महिला ने की पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी।पुलिस द्वारा चैकिंग में रोके गए फैमेली ने श्यामला हिल्स थाना प्रभारी का मांगा आई कार्ड।
बीच सड़क पर पुलिस के साथ युवक और महिला ने किया क़रीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा। युवक अपने परिवार के साथ बिना पास के निकला था बाहर। थाना प्रभारी के मना करने के बाद भी महिला ने स्टॉपर हटा कर की जाने की कोशिश। थाना श्यामला हिल्स की पुलिस कर रही थी अधिकारियों के निर्देशन पर स्टॉपर लगाकर कर चैकिंग। मौक़े पर ट्रैफ़िक के अधिकारी और सीएसपी भी रहे मौजूद।ड्रामे का विडियो हुआ कैमरे में क़ैद।