गुमशुदा महिला का शव 4 दिन बाद मिला खेत में, जताई जा रही हत्या की आशंका
रविवार की सुबह जब स्थानीय लोग महिला के शव को धान के खेत में देखा तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान गुड़िया पटेल उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई है वह हमीरपुर की रहने वाली हैं। परिजनों ने 22 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाने के हमीरपुर गांव के पास की है गुमशुदा महिला के परिजनों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी मृत महिला के पिता शिव शंकर पटेल ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है उन्होंने पुलिस से आरोपी के शराब सख्त कार्रवाई की मांग की है।