Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 50 किलो गांजा एक कार की बरामद, पिपलानी पुलिस



    03 गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 50 किलो गांजा एक कार की बरामद
     कार मे बना रखा था गुप्त चेम्बर

    भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक 23.10.20 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि जम्बूरी मैदान में 3 व्यक्ति एक एस्ट्रीम कार से आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आये है जिन्होनें कार में पिछली सीट के पीछे एक गुप्त चेम्बर बना रखा है कि सूचना पर टीम को जम्बूरी मैदान में एक एस्ट्रीम कार क्रमांक MH02-AU-0790 संदिग्ध हालत में खडी मिली जिसमें 03 व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा कार की सूक्षमता से तलाशी लेने पर कार के अंदर से पिछली सीट को खोलकर देखा तो एक गुप्त चेम्बर बना मिला जिसमें 2-2 किलो के 25 पैकेट कुल50 किलो गांजा कीमती करीबन 10 लाख रूपये का मिला जिसें मय कार के जप्तकर कार सहित 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्याही की गई आरोपियो से गांजा खरीदने वालो के संबंध में पूछताछ जारी है । 


    गिरफ्तारी आरोपीः- 

    1- दिनेश वर्मा पिता हरिराम वर्मा उम्र 36 साल निवासी ब्लाक नं.12 रेल्वे कालोनी निशातपुरा भोपाल । 

    2- चेतन श्रीवास्तव पिता स्व.सुरेश श्रीवास्तव उम्र 27 साल निवासी राम नगर कालोनी पचमढी रोड पिपरिया जिला होशंगाबाद ।

    3-बेनी प्रसाद गौर पिता प्रेम नारायण गौर उम्र 38साल निवासी लाम्बाखेडा होली क्रास स्कूल के पास भोपाल । 

    इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग अंकित जायसवाल)भापुसे) के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलानी के निरीक्षक  चैन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में उनि मातादीन अहिरवार, प्र.आर.1482 बिजेन्द्र डायमा,आर. 3624 जितेन्द्रसिंह दांगी, आर.3178 ब्रजेश सिंह, आर.316 भागवत कुशवाहा, आर.375 हेमन्त कुमार, आर.2687विजय चौधरी,आर.1332हरिबाबू, म.आर.3838 शेरूनिया खातून का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है ।
    सामना टीवी से संवादाता  दिनेश मालवीय की रिपोर्ट 

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728