Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे


    मोत्जा (इसराइल)। इसराइल में गहने बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि वह कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर होगी। सोने के इस मास्क में हीरे भी लगे होंगे।

    डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन-99 फिल्टर लगाया जाएगा। एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है।

    यवेल कंपनी' के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की 2 और मांगें थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो। लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728