Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पहले चरण का फाइनल वोटिंग प्रतिशत जारी, 55.69 फीसदी लोगों ने किया मतदान


    चुनाव आयोग ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान का ताजा आंकड़ा फिर से जारी किया है। आयोग के अनुसार बुधवार को हुए चुनाव में 55.69 फीसदी मतदान हुआ।

    वहीं चुनाव आयोग के बुधवार के आंकडे के अनुसार पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटों का प्रतिशत 53.54 फीसदी था। वहीं 2015 में विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 54.94 रहा था, जबकि 2019 के लोकसभा में  53.54 फीसदी रहा था।  

    बुधवार को एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 159 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान के लिए कुल 31,371 मतदान केन्द्र 16,730 भवनों में थे, जिनमें से 2856 भवन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थे।

    बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 06 हजार 096 थी, जिसमें पुरुषों की संख्या 1,12,76,396, महिलाओं की संख्या 1,01,29101 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 599 थी।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728